महासमुंद में 2.42 करोड़ का अवैध धान पकड़ाया
महासमुंद|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में अवैध धान परिवहन और संग्रहण पर प्रशासन चुस्ती के कारण लगभग ढ़ाई करोड़ का अवैध धान ज़ब्त किया गया है. अवैध परिवहन को रोकने के लिए जिले में कई अंतरजिला चेक पोस्ट के साथ अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट भी लगाया गया है. जिसके चलते अब तक 10,552 क्विंटल धान जब्त किया गया है. जब्त की गई धान की कीमत लगभग 2, 42 करोड़ रुपए है. इसके अलावा परिवहन में शामिल 18 वाहनों को राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है.
प्रदेश में धान खरीदी को अब सिर्फ 15 दिन ही शेष बचे हुए हैं. जिसका लाभ लेने के लिए बिचौलिए इन दिनों काफी सक्रिय हो गए हैं.
पड़ोसी राज्यों से बड़ी मात्रा में धान लाकर यहां खपाने की तैयारी में है. जिसे देखते हुए प्रशासन ने चेक पोस्टों पर कड़ी निगरानी बढ़ा दी है.
यहां तक कलेक्टर खुद धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार और खाद्य विभाग की टीमें मंडी अधिनियम के तहत लगातार कार्रवाई कर रही हैं.
पांच दिनों से ताबड़तोड़ छापा
बताया गया कि प्रशासन की टीम ने 11 जनवरी को बसना के ग्राम बसुला में 152 बोरा धान जब्त किया था. जिस पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई.
इसके अलावा 13 जनवरी को चेक पोस्ट पलसापाली में 612 बोरी अवैध धान का परिवहन करते हुए एक ट्रक को पकड़ा गया था.
इसी दिन सराईपाली के धान खरीदी केन्द्र से शासकीय धान को रिसाइक्लिंग किए जाने की खबर मिलने पर छापा मार कार्रवाई की गई थी.
जिस पर ग्राम टेमरी में रामबाई के कोठार में काले रंग में स्टेंसिल लगे हुए तथा धान खरीदी के बाद लगाई जाने वाली लाल स्याही की मुहर लगी हुई 350 खाली बोरी पाए गए थे.
आशंका है कि उक्त बोरी में भरे हुए धान को पलटी कर दिया गया होगा.
इसके बाद 14 जनवरी को सरायपाली के ग्राम अर्जुंदा में 350 कट्टा अवैध धान पकड़ा गया.
इसके बाद आज तड़के सुबह 3 बजे सरसींवा से सरायपाली 500 पैकेट धान का अवैध परिवहन किया जा रहा था, जिसे बसना के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा ग्राम कोटेनदहरा में पकड़ा गया.
उक्त धान को मंडी अधिनियम के तहत जब्त कर उप मंडी भंवरपुर के सुपुर्द किया गया.