छत्तीसगढ़ में खुलेगा IIT
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में आईआईटी और ऋण वसूली न्यायाधिकरण खोला जाएगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नरेंद्र मोदी सरकार का पहला बजट पेश करते हुये छत्तीसगढ़ को भी तोहफा दिया है. अपने बजट भाषण में अरुण जेटली ने हरेक राज्य को स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और रोजगार की दिशा में कई सौगात दिये हैं. आम तौर पर उपेक्षित पूर्वोत्तर में भी अरुण जेटली ने कई सुविधाएं देने की घोषणा की.
उन्होंने जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, गोवा, आंध्र प्रदेश और केरल में 5 नए आईआईटी खोलने की घोषणा की. इसके अलावा 12 और सरकारी मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी जाएगी. उन्होंने आईआईएम खोलने की भी घोषणा की. इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों में ऋण वसूली न्यायाधिकरण की स्थापना किये जाने की भी घोषणा की
अरुण जेटली ने अनुसूचित जाति के युवाओं को रोजगार के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी बजट में रखा है.