ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़

आईईडी विस्फोट में 2 जवान घायल, सुकमा में बच्ची गंभीर

बीजापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में संदिग्ध माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में दो जवान गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. इधर सुकमा में भी ऐसे ही एक विस्फोट में एक बच्ची के घायल होने की खबर है.

पुलिस के अनुसार थाना कुटरु और डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की टीम एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली हुई थी. टीम जांगला थाना के जैगुर इलाके में थी.

इसी दौरान शाम पांच बजे के आसपास माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गये. दोनों जवान बीजापुर के कुटरु थाने के हैं.

इधर पुलिस ने कहा है कि सुकमा ज़िले के चिंतलनार के ग्राम तिम्मापुरम में भी एक आईईडी विस्फोट हुआ.

पुलिस के अनुसार संदिग्ध माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में 10 साल की एक बच्ची आ गई. जो बुरी तरह से घायल हो गई.

बच्ची का स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

error: Content is protected !!