ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

नारायणपुर में IED विस्फोट, BSF के 2 जवान घायल

नारायणपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को आईईडी की चपेट में आने से बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए हैं.

गंभीर रूप से घायल दोनों जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों जवानों के पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं. घटना की पुष्टि एसपी प्रभात कुमार ने की है.

नारायणपुर जिले के अंदरूनी इलाके गारपा में हाल ही में सुरक्षाबलों का कैंप खुला है.

इस कैंप से शुक्रवार सुबह बीएसएफ के जवान रोड ओपनिंग पार्टी के साथ सर्चिंग पर निकले थे.

जवान कैंप से कुछ दूरी पर गरपा गांव के पास पहुंचे थे उसी दौरान माओवादियों ने पहले से लगाए आईईडी को ब्लास्ट कर दिया.

इस हमले में 2 जवान घायल हो गए. तत्काल साथी जवानों ने घायल जवानों को कैंप पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बात दोनों को अस्पताल भेजा गया.

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने कहा है कि दोनों जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है. वहीं जवानों का सर्च अभियान जारी है.

बस्तर के अलग-अलग इलाकों में माओवादियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

इस अभियान से माओवादियों को काफी नुकसान हो रहा है, जिससे माओवादी बौखला गए हैं और लगातार आईईडी विस्फोट का सहारा ले रहे हैं.

गुरुवार को भी बीजापुर जिले में आईईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए थे.

हालांकि इसी इलाके में कल सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में दर्जनभर से अधिक माओवादियों को मार गिराया है.

error: Content is protected !!