बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, 2 जवान घायल
बीजापुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गुरुवार सुबह आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए हैं. घायल दोनों जवानों को एयरलिफ्ट कर बेहतर उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है. रायपुर के एक निजी अस्पताल में दोनों जवानों का उपचार चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक गुरुवार तड़के बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल कैंप से सीआरपीएफ 229 बटालियन और कोबरा बटालियन की ज्वाइंट टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी.
सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी पर जवान का पैर आ गया. जिससे आईईडी ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में आने से कोबरा बटालियन के जवान मृदुल बर्मन और इशाक खान घायल हो गए.
बीजापुर पुलिस ने बताया कि घायल दोनों जवानों को पहले बासागुड़ा सीआरपीएफ शिविर लाया गया. जहां दोनों जवानों का प्राथमिक उपचार किया गया.
उसके बाद दोनों को रायपुर भेजा गया है. दोनों जवानों के पैरों में चोट आई है. पुलिस का कहना है कि दोनों जवान खतरे से बाहर है.
बस्तर में 2025 में आईईडी की घटनाएं
साल 2025 शुरू होते ही बस्तर संभाग के अलग-अलग माओवादी प्रभावित जिलों में लगातार आईईडी ब्लास्ट की घटनाएं सामने आ रही है.
साल 2025 की पहले ही दिन 1 जनवरी को बीजापुर जिले में जवानों ने 10 आईईडी बरामद किए थे. जिसमें सीआरपीएप 168वीं बटालियन की टीम ने बासागुड़ा थाना क्षेत्र तिमापुर में एक मंदिर के पास सड़क के नीचे सेआठ आईईडी बरामद की थी. जिसमें प्रत्येक का वजह लगभग 1 किलोग्राम था.
इसके बाद 6 जनवरी को बीजापुर जिले में माओवादियों ने पुलिस जवानों से भरी वाहन को आईईडी विस्फोटक कर उड़ा दिया था. इस हादसे में डीआरजी के आठ जवान और एक चालक की मौत हो गई थी.
उसी दिन सीआरपीएफ जवानों ने बीजापुर में लगभग 20-22 किलोग्राम वजनी एक आईईडी बरामद किया था. उसे जवानों ने ब्लास्ट कर निष्क्रिय किया था.
इसके बाद 7 जनवरी को सुरक्षा बलों ने सुकमा जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए 10 किलोग्राम आईईडी बरामद किया था.
इसे सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम ने कोंटा-गोलापल्ली मार्ग पर बेलपोचा गांव के पास बरामद किया था.
9 जनवरी को सीआरपीएफ 229 वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम रोड ओपनिंग पार्टी आरओपी और डिमाइनिंग ड्यूटी पर थी.
इसी दौरान सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले के आवापल्ली थाना क्षेत्र के सीमा पर मुरदंडा ट्रैक पर माओवादियों द्वारा लगाए गए दो आईईडी को जब्त किया था.
इसके बाद 11 जनवरी को नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों ने चार आईईडी बरामद किए थे.
वहीं बीजापुर में एरिया डॉमिनेशन पर निकले एक जवान आईईडी की चपेट में आकर घायल हो गया था. उसे एयर एंबुलेंस से रायपुर भेजा गया था.
इसके एक दिन बाद 12 जनवरी को बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. यह हादसा जांगला के पास जैगुर गांव के जंगल में हुआ था.
जिला रिजर्व गार्ड और कुटरू पुलिस स्टेशन के जवान एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे, तब आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए थे.
13 जनवरी को सुकमा में एक 10 साल की बच्ची खेलते-खेलते आईईडी की चपेट में आ गई थी. उसे भी गंभीर चोट आई है.
इसके बाद 14 जनवरी को कोण्डागांव में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में नक्सल सामान बरामद किया था.
सर्चिंग पर जिकले जवानों ने माओवादियों का कैंप ध्वस्त कर 14 भरमार बंदूकों के अलावा 14 टिफिन बम सहित नक्सल साहित्य व दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए थे.