आईसीआईसीआई का एनएसआईसी से समझौता
नई दिल्ली | प्रेस विज्ञप्ति: आईसीआईसीआई बैंक ने राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) के साथ एक समझौता-पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है. यह समझौता सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के टिकाऊ विकास के लिए ऋण सुविधाओं की उपलब्धता को बढ़ावा देगा.
इस करार के तहत एनएसआईसी ऋण सहायता के लिए अपने सम्बद्ध एमएसएमई के प्रस्तावों को आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझा करेगा. बदले में बैंक अपने नियमों के अनुसार अपने ऋण एवं अन्य विशेषीकृत कारोबारी समाधान इन एमएसएमई को उपलब्ध करायेगा.
इस समझौता-पत्र पर आईसीआईसीआई बैंक के हेड-स्वयनियोजित खण्ड (सेल्फ इंप्लॉयड सेगमेंट) श्री भावेश गुप्ता और एनएसआईसी के निदेशक (वित्त) श्री रविन्द्र नाथ ने आईसीआईसीआई बैंक के जोनल हेड (कॉर्पोरेट बैंकिंग) आईसीआईसीआई बैंक और एनएसआईसी के महाप्रबंधक श्री गौरांग दीक्षित की मौजूदगी में हस्ताक्षर किया.
इस संयुक्त पहल का उद्देश्य बेहतरीन बैंकिंग समाधानों से एमएसएमई की मदद करना है ताकि उभरती वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए उन्हें तैयार किया जा सके.