छत्तीसगढ़बाज़ार

आईसीआईसीआई बैंक की ब्रांच ऑन व्हील्स छग में

रायपुर | प्रेस विज्ञप्ति: आईसीआईसीआई बैंक ने बैंकिंग सुविधाओं से अब तक वंचित छत्तीसगढ़ के गाँवों में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने पर लक्ष्य के साथ अपनी ‘ब्रांच ऑन व्हील्स’ शुरु करने की घोषणा की है. इसका उद्घाटन रायपुर में डॉ. रमन सिंह, माननीय मुख्यमन्त्री, छत्तीसगढ़ एवं श्री राजीव सभरवाल, कार्यकारी निदेशक, आईसीआईसीआई बैंक द्वारा किया गया.

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक की ‘ब्रांच ऑन व्हील्स’, एटीएम युक्त एक चलती-फिरती शाखा है जो मूलभूत बैंकिंग उत्पाद एवं सेवाएं, जैसे बचत खाते, ऋण, नकदी जमा/आहरण, खाता शेष पूछताछ, विवरण मुद्रण एवं फ़ंड्स अंतरण/डीडी/पीओ संग्रहण एवं ऐसी ही अन्य सुविधाएं प्रदान करती है.

आईसीआईसीआई बैंक ने बताया है कि ‘ब्रांच ऑन व्हील्स’ का परिचालन पूर्वनिर्धारित, बैंक-विहीन गाँवों में एक वैन के ज़रिए दिन के निश्चित समयों पर किया जाएगा. इस वैन को निर्दिष्ट स्थानों पर तैनात किया जाएगा.

यह वैन जीपीएस ट्रैकिंग प्रणाली, 3जी कनेक्शन युक्त लैपटॉप, एलईडी टीवी, तिज़ोरी, प्रिंटर, जन उद्घोषणा प्रणाली, जाली चेकों की पहचान करने वाले यूवी लैम्प, जाली नोटों को पहचान लेने वाली एक नोट गिनने व प्रमाणित करने वाली मशीन तथा एक अनूठी, कम वज़नी एटीएम से सुसज्जित है. ‘ब्रांच ऑन व्हील्स’ का प्रबन्धन दो आईसीआईसीआई बैंक अधिकारी एवं एक सुरक्षाकर्मी करेगें.

बैंक की निकटतम शाखा इस ‘ब्रांच ऑन व्हील्स’ शाखा की मूल शाखा के रूप में कार्य करेगी और उसके लिए समस्त नकदी एवं लेनदेनों को निर्देशित करेगी.

आज रायपुर में जिस ‘ब्रांच ऑन व्हील्स’ को लाँच किया गया है उसे चम्पा (जंजगीर-चम्पा जिला) एवं चिरमिरी (कोरिया जिला) स्थित मूल शाखाओं के साथ सम्बद्ध किया गया है. यह आठ बैंक-विहीन गाँवों, नामतः पचोरी, अफरीद, सोंठी एवं हाथनेवरा (जंजगीर चम्पा जिला) एवं बराकापारा, डूबचोला, सरभोका, सेंधा-मोर्गा (कोरिया जिला) को सेवाएं देगी.

सितम्बर 2013 में महाराष्ट्र के बाद छत्तीसगढ़ वह दूसरा राज्य है जहाँ आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ‘ब्रांच ऑन व्हील्स’ नेटवर्क को विस्तार दिया है.

error: Content is protected !!