बाज़ार

बढ़ा आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा

मुंबई | संवाददाता: वित्त वर्ष 2013-14 की दूसरी तिमाही यानी कि जुलाई-सितंबर में आईसीआईसीआई बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 2352 करोड़ रुपए रहा है

वित्त वर्ष 2012-13 की दूसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 1,956 करोड़ रुपये रहा था यानी की इस वित्त वर्ष में बैंक के लाभ में 20.2% की बढ़त हुई है.

बैंक के आंकडों को देखें तो पता चलता है कि वित्त वर्ष 2013-14 की दूसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 20 फीसदी बढ़कर 4,043 करोड़ रुपये हो गई है जबकि पिछते वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह ब्याज आय 3,371 करोड़ रुपये रही थी.

आलोच्य अवधि में कंपनी का नेट एनपीए 0.82 फीसदी से बढ़कर 0.85 फीसदी रहे. रुपये में नेट एनपीए की बात करें तो ये 2,463 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,697 करोड़ रुपये हो गया है.

आईसीआईसीआई बैंक की एमडी और सीईओ चंदा कोचर का कहना है कि वित्त वर्ष 2014 में मार्जिन में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है। दूसरी तिमाही में 1,076 करोड़ रुपये के कर्ज की रीस्ट्रक्चरिंग की गई है. वित्त वर्ष 2014 में रिटेल बुक ग्रोथ 22.23 फीसदी रहने का अनुमान है.

चंदा कोचर के मुताबिक दूसरी तिमाही में नए एनपीए के तौर पर 1,000 करोड़ रुपये की रकम और जुड़ी है. आने वाले दिनों में भी एसेट क्वालिटी पर दबाव जारी रहने का अनुमान है.

error: Content is protected !!