बाज़ार

आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ा

मुंबई | एजेंसी: देश के सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने बुधवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ मौजदूा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 12.53 फीसदी बढ़कर 2,532.21 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में बैंक को 2,250.24 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

कंपनी की कुल आय आलोच्य अवधि में बढ़कर 14,255.96 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 12,352.91 करोड़ रुपये थी.

एंजल ब्रोकिंग में बैंकिंग के लिए शोध के उपाध्यक्ष वैभव अग्रवाल ने कहा, “आईसीआईसीआई बैंक ने तिमाही के दौरान बेहतर संचालन प्रदर्शन किया, जबकि संपत्ति का गुणवत्ता प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप रहा.”

बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) बढ़कर 0.94 फीसदी हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 0.76 फीसदी थी.

इस दौरान बैंक की शुद्ध गैर ब्याज-आय साल-दर-साल 27 फीसदी वृद्धि के साथ 2,801 करोड़ रुपये रही.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज में बैंक के शेयर 1.69 फीसदी गिरावट के साथ 1,001.95 रुपये पर बंद हुए.

error: Content is protected !!