छग आत्मरक्षा के फायरिंग करेगी IAF
रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बस्तर में भारतीय वायुसेना आत्मरक्षा के लिये फायरिंग करेगी. इसका अभ्यास शुक्रवार को नक्सल प्रभावित सुकमा में वायुसेना ने किया. शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के तीन MI-17 हेलिकॉप्टरों ने उड़ान भरी जिसमें से एक से फायरिंग की गई है.
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पुलिस मुख्यालय रायपुर के हवाले से खबर है कि 1 अप्रैल को वायुसेना के तीन हेलिकॉप्टरों ने सुकमा क्षेत्र में उड़ान भरी और एक एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने हवाई फ़ायरिंग का अभ्यास किया.
छत्तीसगढ़ के नक्सल ऑपरेशन के स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने पत्रकारों को बताया कि इस अभियान को वायुसेना के ‘गरुड़’ दस्ते ने अंजाम दिया.
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में भी वायुसेना ने इस तरह से फायरिंग का अभ्यास बीजापुर में किया था.
पुलिस के अनुसार बस्तर में वायुसेना का उपयोग रसद पहुंचाने के लिये किया जाता है. कई बार नक्सली हेलीकॉप्टर पर भी निसाना साधते हैं. अब नक्सलियों पर वायुसेना आत्मरक्षा के लिये जवाबी फायरिंग करेगी.