मुझे सुरक्षा नहीं चाहिये: केजरीवाल
गाजियाबाद | समाचार डेस्क: ‘आप’ के दफ्तर में कथित हिन्दूवादी ताकतों द्वारा तोड़-फोड़ किये जाने के बावजूद अरविंद केजरीवाल ने सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे किसी तरह की सुरक्षा की जरूरत नहीं है.
गौरतलब है कि वे कौशांबी में रहते हैं तथा उत्तरप्रदेश सरकार ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का प्रस्ताव दिया था.
आप के एक कार्यकर्ता ने बताया, “उन्होंने किसी भी तरह की सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया है. उनका रुख साफ है.”
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मेद्र सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को औपचारिक रूप से केजरीवाल को सुरक्षा मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया था.
सिंह ने बताया, “गुरुवार को हमने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर सुरक्षा मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया. लेकिन अभी तक हम उनके अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं.”
सिंह ने बताया कि दो जिप्सी और 28 पुलिसकर्मी केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे.
हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कौशांबी स्थित आप के कार्यालय पर हमला किया था. केजरीवाल का निवास कार्यालय से ज्यादा दूर नहीं है.
जेड सुरक्षा
इस सुरक्षा के तहत 23 सुरक्षा गार्ड दिये जाते हैं. जिसमें आईटीबीपी तथा सीआरपीएफ के जवान तैनात रहते हैं. इसमें आगे-आगे एक एस्कोर्ट जीप चलती रहती है. यह वीआईपी सुरक्षा है जिसे लेने से अरविंद केजरीवाल ने इंकार कर दिया है.