दुनिया का सबसे पतला फोन
लंदन: चीन की कंपनी ह्वावे ने दावा किया है कि उनके द्वारा लांच किया गया एंड्रॉइड आधारित एसेंड पी6 दुनिया का सबसे पतला फोन है. इस फोन की मोटाई 6.18 मिमी यानि 0.24 इंच है. माना जा रहा है कि इस साल के शुरुवाती 3 माह में 99 लाख फोन बेचने वाली ह्वावे का एसेंड पी6 बाजार में धूम मचाएगा.
फ़ोन की स्क्रीन 4.7 इंच चौड़ी है जो कि एचटीसी वन के बराबर है लेकिन ये 0.1 इंच ज्यादा पतला है. साथ ही ये आईफ़ोन 5 और अल्काटेल वन आइडल अल्ट्रा से ज्यादा पतला है. लेकिन 120 ग्राम वज़न के साथ ये इन दोनों फ़ोनों से थोड़ा भारी है.
एसेंड पी6 में 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा लगा है. इसमें एंड्रॉइड जैली बीन 4.2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी आठ गीगाबाइट है लेकिन ये 32 गीगाबाइट माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है. हालांकि ये फोन 4 जी को सपोर्ट नहीं करता है.