कलारचना

ऋतिक ने अपनी गलती मानी

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने अपनी गलती मान ली है तथा उन्होंने इसके लिये क्षमा याचना भी की है. दरअसल ऋतिक ने एक ट्वीट में इसाई धर्म गुरु का बेवजह उल्लेख कर झमेला मोल लिया था. इसका विरोध भी हुआ तथा ऋतिक को कानूनी नोटिस दी गई. जिसके बाद उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिये हैं. ऋतिक रोशन ने धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली अपनी विवादास्पद टिप्पणी ‘अफेयर विद द पोप’ के लिए माफी मांग ली है. ऋतिक का कहना है कि उन्होंने यह अनजाने में किया था.

ऋतिक ने शनिवार रात ट्विटर पर लिखा, “मुझे ऐसा लगता है कि मेरे ट्वीट से कुछ गलतफहमी पैदा हो गई है. मेरा इरादा किसी की धार्मिक या अन्य भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कतई नहीं था. मैं इसके लिए माफी मांगता हूं.”

उन्होंने खुद को उस वक्त मुसीबत में डाल लिया था, जब एक इसाई समूह ने उन्हें धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर एक नोटिस भेज दिया था.

गौरतलब है कि ऋतिक ने ट्विटर पर लिखा था कि मीडिया जिन आश्चर्यजनक महिलाओं का नाम मुझसे जोड़ रही है, उससे कहीं ज्यादा संभावना मेरे और ‘पोप’ के अफेयर की हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!