पास-पड़ोस

गूगल: काला धन तलाशने में गुजरात नं 1

रायपुर | संवाददाता: गूगल में काला धन को सफेद करने का तरीका तलाशने में गुजरात सबसे आगे है. पिछले महीने भर के आंकड़ों को देखें तो How to convert black money to white money यानी काले धन को सफेद धन में कैसे बदला जाये, इस विषय को तलाशने वालों की संख्या 7 नवंबर तक शून्य है. लेकिन 8 नवंबर को इसे तलाशने वाले एकाएक सैकड़ों में पहुंच गये.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को रात 8 बजे जब घोषणा की, उसके बाद से आगे के चार घंटों में गूगल पर तलाशने का सिलसिला तेज़ी से आगे बढ़ा और फिर 11 नवंबर को तो देश भर में लोग काला धन को सफेद धन में बदलने के तरीके गूगल पर तलाशते रहे.

गूगल में विषयों को तलाशने के आंकड़ों को देखें तो पिछले महीने भर में काला धन को सफेद बनाने की तलाश में सबसे उपर गुजरात है, जिसे गूगल ने 100 अंक दिये हैं. दूसरे नंबर पर हरियाणा है, जिसे 83 अंक मिले हैं. तीसरे नंबर पर गोवा है. हालांकि यू ट्यूब पर काला धन को सफेद में बदलने का तरीका केवल चार राज्यों के लोगों ने तलाशा है. इनमें भी पहले नंबर पर गुजरात ही है. अन्य राज्य क्रमशः महाराष्ट्र, दिल्ली और कर्नाटक है. इस तरह गूगल और यू ट्यूब, दोनों पर ही गुजरात शीर्ष पर है.

राज्यवार गूगल ने काला धन को सफेद धन में बदलने के तरीके तलाशने वाले राज्य के उपभोक्ताओं को संख्या के लिहाज से जो अंक दिये हैं और क्रम बनाया है, वो इस प्रकार हैः
1 Gujarat 100
2 Haryana 97
3 Goa 79
4 Jammu and Kashmir 76
5 Jharkhand 71
6 Odisha 69
7 Punjab 65
8 Rajasthan 61
9 Chhattisgarh 60
10 Uttar Pradesh 49
11 Maharashtra 46
12 Karnataka 43
13 Uttarakhand 42
14 Delhi 41
15 Chandigarh 36
16 Assam 31
17 Madhya Pradesh 30
18 Himachal Pradesh 29
19 West Bengal 28
20 Bihar 27
21 Telangana 26
22 Andhra Pradesh 25
23 Tamil Nadu 21
24 Kerala 11

error: Content is protected !!