छत्तीसगढ़

तेज बारिश से ढहा मकान, पति-पत्नी की मौत

पेण्ड्रा। संवाददाताः छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में बारिश एक परिवार के लिए आफत बनकर आई.

तेज बारिश से कच्चा मकान ढह गया और उसमें दबने से पति-पत्नी की मौत हो गई. वहीं उनका 8 साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

बेटे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना जिले के पेण्ड्रा थाना के ग्राम रामगढ़ की है.

शनिवार को क्षेत्र में काफी तेज बारिश हो रही थी. बारिश की वजह से गांव के दिनेश सिंह अपनी पत्नी शारदा और बेटे प्रिंस के साथ जल्दी खाना खाके रात में सो गए थे.

उसी दौरान रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच उनका कच्चा मकान भरभरा कर पूरी तरह ढह गया और मलबे में तीनों दब गए.

रात भर तीनों मलबे में दबे रहे.

सुबह 6 बजे गांव वालों ने देखा कि मकान ढह गया है व दिनेश और उसका परिवार कहीं दिख नहीं रहा है.

आस-पास तलाशने के बाद मलबा हटाया शुरू किया तो तीनों अंदर दबे हुए थे.

काफी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला गया तो दिनेश और शारदा की मौत हो चुकी थी.

वहीं बेटा प्रिंस घायल था, उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.

पुलिस ने बताया कि तेज बारिश की वजह से महान ढह गया. घायल बच्चे की स्थिति पहले से ठीक है.

बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों को कहा गया है. पुलिस मौके पर मौजूद है.

error: Content is protected !!