ख़बर ख़ासताज़ा खबरसेंट्रल गोंडवाना

गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, बेटा-बेटी सहित पति-पत्नी की मौत

देवास | डेस्कः मध्यप्रदेश के देवास में शनिवार सुबह गैस सिलेंडर फटने से एक घर में आग लग गई. इस हादसे में घर के दूसरी मंजिल में सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं.

पुलिस के मुताबिक शहर के नयापुरा क्षेत्र के एक मकान के नीचे हिस्से में डेयरी संचालित किया जा रहा था.

उसी मकान के ऊपर माले में डेयरी संचालक परिवार सहित रहते थे.

शनिवार तड़के लगभग 4-30 बजे डेयरी में रखा गैस सिलेंडर फट गया. जिससे आग लग गई.

बताया गया कि पहली मंजिल पर डेयरी का सामान रखा हुआ था, जिससे आग और बेकाबू हो गई और दूसरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया.

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.

घटना की सूचना मिलते ही तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और पहली मंजिल की आग पर काबू पाया.

मगर दूसरी मंजिल का रास्ता संकरा होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल ऊपर नहीं पहुंच पाई. जिससे ऊपर सो रहे डेयरी संचालक दिनेश कारपेंटर, उनकी पत्नी गायत्री कारपेंटर, बेटी इशिका (10) और बेटे चिराग (7) की मौत हो गई.

पुलिस की टीम ने चारों का शव बरामद कर लिया है.

बताया गया कि मृतक दिनेश कारपेंटर पिछले सात साल से यहां डेयरी चला रहे थे.

वह मूल रूप से देवास जिले बजेपुर गांव का रहने वाले थे. पिछले डेढ़ साल से वह अपने परिवार के साथ ऊपर माले पर किराये से रह रहे थे.

error: Content is protected !!