तकनीक

स्मार्टफोन बैक्टीरिया का घर

लंदन | एजेंसी: अगर आप स्मार्टफोन उपयोग में लाते हैं तो सावधान हो जाइए. सरे विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों ने पता लगाया है कि आपके स्मार्टफोन का होम बटन बैक्टीरिया का घर हो सकता है, जिनमें से कुछ नुकसानदायक हो सकते हैं. वेबसाइट न्यूज डॉट को डॉट यूके के मुताबिक छात्रों ने पाया है कि आपका स्मार्टफोन सिर्फ उसी बैक्टीरिया का घर नहीं होता बल्कि वह कई और लोगों से बैक्टीरिया हासिल करता है.

इस शोध में शामिल छात्रों ने स्मार्टफोन को पेट्री डिशेज में डालकर देखा तो कई तरह के बैक्टीरिया पनपते नजर आए.

साइमन पार्क, जो कि शोध में शामिल रहे हैं का मानना है कि आपका फोन आपके पर्सनल टच का भी रिकार्ड रखता है.

साइमन कहते हैं कि ज्यादातर बैक्टीरिया नुकसानदायक नहीं हैं लेकिन कुछ मसलन स्टेफाइलोकोकस जैसे बैक्टीरिया नुकसान पहुंचा सकते हैं.

error: Content is protected !!