बाज़ार

लोन के लिए एक्सिस बैंक की छूट

नई दिल्‍ली। डेस्क: होम लोन लेने वालों के लिए नया साल खुशियों की सौगात लेकर आया है.
साल के पहले दिन देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेंट (बी.पी.एल.आर.) और बेस रेट में 0.30 फीसदी की कटौती की थी. उसके बाद उम्‍मीद की जा रही थी निजी क्षेत्र के दूसरे बड़े बैंक जैसे आई.सी.आई.सी.आई. बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक भी अपने होम लोन ग्राहकों को कुछ रा‍हत देंगे.आपको बता दें कि एक्सिस बैंक ने भी अपने बेस रेट में कटौती कर दी है.अब इस बैंक के होम लोन ग्राहकों की ईएमआई में कमी आएगी।

एक्सिस बैंक का बेस रेट 9 फीसदी था जिसे घटा कर 8.95 फीसदी कर दिया गया है. भारतीय स्टेट बैंक के एक वरिष्‍ठ अधिकारी की मानें तो सभी बैंक भारतीय स्टेट बैंक का इस मामले में अनुसरण करते हैं. ब्‍याज दरों में कटौती का फायदा बैंकों के मौजूदा ग्राहकों को मिलेगा जहां कर्ज की दरें बेस रेट से जुड़ी हुई हैं. नए ग्राहकों को इसका लाभ नहीं मिलेगा क्‍योंकि बैंक अब एम.सी.एल.आर. के आधार पर होम लोन देते हैं.

सीधा फायदा होगा
एक्सिस बैंक के द्वारा बेस रेट घटाने से सीधा फायदा बैंक से पढ़ाई के लिए कर्ज लेने वाले छात्रों और होम लोन लेने वाले लोगों को होगा. हालांकि, इससे पहले 2 जनवरी को एसबीआई ने बेस रेट 0.30 फीसदी घटाया था. आपको बता दें कि एक्सिस बैंक ने अपने कस्टमर्स को मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दी है. हालांकि, अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.

जल्द अन्य बैंक भी घटा सकते हैं दरें
एक्सिस बैंक का बेस रेट 9 फीसदी था जिसे घटा कर 8.95 फीसदी कर दिया गया है. माना जा रहा है कि SBI के फैसले से प्रभावित होकर एक्सिस बैंक ने दरों में कमी की है. इसलिए उम्‍मीद की जा सकती है कि दूसरे बैंक भी जल्‍द ही अपने ग्राहकों को ब्‍याज दरों में कटौती की सौगात देंगे.

error: Content is protected !!