राष्ट्र

हिमाचल बस दुर्घटना में 23 मरे

शिमला | एजेंसी: हिमाचल में बस के नदी में गिर जाने से 23 यात्री मरे. इसी के साथ 20 यात्रियों के घायल होने की खबर है. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में गुरुवार को यात्रियों से खचाखच भरी मिनी बस के बस्पा नदी में गिर गई. अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है.

40 यात्रियों से भरी बस कलपा से सांगला जा रही थी.

शिमला से 300 किलोमीटर दूर सांगला में बस दुर्घटना का शिकार हुई.

उपायुक्त डी.डी.शर्मा ने कहा कि उन्होंने घायलों को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजने के उद्देश्य से एक हेलिकॉप्टर भेजने के लिए शिमला में अधिकारियों से आग्रह किया गया है.

उन्होंने दुर्घटनास्थल से फोन पर बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

घायलों को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बस से शवों को निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस घटना पर संवेदना जताई. उन्होंने पीड़ितों को बचाने के लिए जिला प्रशासन को हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया.

error: Content is protected !!