राष्ट्र

हिमाचल में सड़क दुर्घटना, 24 मरे

शिमला | समाचार डेस्क: हिमाचल प्रदेश में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि दोनों हादसों में वाहन खाई में गिर गए थे.

किन्नौर के पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा ने कहा कि 14 लोग एक महिंद्रा बोलेरो कैंपर में यात्रा कर रहे थे, इसी दौरान यह वाहन निचार तहसील में छोटा खंबा के पास खाई में गिर गया.

उन्होंने कहा कि मृतक एक नवविवाहित महिला को उसके ससुराल छोड़ कर वापस लौट रहे थे. इस हादसे में एकमात्र जीवित बचने वाला शख्स वाहन से कूद गया था.

पुलिस के अनुसार, वाहन पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे. अधिकांश पीड़ित दुर्घटनास्थल के पास के बड़ा खंबा गांव के निवासी थे.

परगना अधिकारी एम.आर.भारद्वाज ने कहा कि दूसरी दुर्घटना शनिवार को घटी, जिसमें हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बस शिमला जिले में सड़क से फिसलकर 150 फुट गहरी खाई में जा गिरी. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए.

यह बस शिमला से चोपाल के थारोच जा रही थी. मृतकों में बस का चालक और कंडक्टर भी है.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि मृतकों में बस कंडक्टर और ड्राइवर शामिल है. चालक संभवत: तीव्र मोड़ पर वाहन को संभाल नहीं पाया.

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल जाकर घायलों का हालचाल लिया.

नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल ने खस्ताहाल सड़कों को बार-बार हो रही दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार बताया है.

error: Content is protected !!