हिलेरी को मिले ट्रंप से ज्यादा वोट
वॉशिंगटन | समाचार डेस्क: राष्ट्रपति चुनाव हारने के बावजूद हिलेरी क्लिंटन चुनाव जीतने वाले डोनाल्ड ट्रंप से ज्यादा लोकप्रिय है. इलेक्टोरेट कॉलेज प्रणाली से राष्ट्रपति चुनने के बाद जब पॉपुलर वोटों की गिनती शुरु हुई तो हिलेरी को ट्रंप से मामूली बढ़त मिली हुई है.
अभी तक 12.5 करोड़ मतों की गिनती हो चुकी है जिसमें हिलेरी क्लिंटन करीब 2.36 लाख वोटों से ट्रंप से आगे हैं.
कई राज्यों में अभी पॉपुलर वोटों की गिनती शुरु हुई है इसलिये यह नहीं कहा जा सकता कि हिलेरी अपनी बढ़त को बनाये रख पायेगी. वैसे जानकारों का मानना है कि हिलेरी को 10 लाख पॉपुलर वोट ज्यादा मिल सकते हैं.
इससे पहले जब सन् 2000 में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ए गोर अधिक पॉपुलर वोट हासिल करने के बावजूद रिपब्लिकन जॉर्ज डब्ल्यू बुश से हार गये थे.
इलेक्टोरल कॉलेज दरअसल एक ऐसा समूह है, जिसमें 538 लोग होते हैं. यही आधिकारिक रूप से अमरीका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को चुनता है. हर राज्य में सीनेटरों और कांग्रेस में प्रतिनिधियों की कुल संख्या जितनी होती है, उतने ही उसके वोट होते हैं.