एलपीजी, केरोसिन की कीमतों में बढ़ोतरी पर रोक
नई दिल्लई | एजेंसी: केन्द्र सरकार ने रसोई गैस तथा केरोसिन के दामों को बढ़ाने का फैसला स्थगित कर दिया है. केंद्र सरकार ने बुधवार को राज्य सरकारों के साथ राज्य विशिष्ट लागत योजना के मद्देनजर विचार-विमर्श पूरा होने तक घरेलू एलपीजी और पीडीएस मिट्टी तेल के खुदरा बिक्री मूल्य में संशोधन को स्थगित करने का निर्णय लिया है.
पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “उन उपभोक्ताओं के लिए घरेलू एलपीजी और पीडीएस मिट्टी तेल के खुदरा बिक्री मूल्य में संशोधन राज्य सरकारों के साथ राज्य विशिष्ट लागत योजना पर जुलाई 2014 में विचार-विमर्श पूरा होने तक नहीं किया जाएगा.”
आगे कहा गया कि यह फैसला उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखकर किया गया है.
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां प्रवेश कर, चुंगी, वैट पर इनपुट कर संबंधी प्रतिबंधों जैसी कुछ एसएससी वहन करती हैं, जो ओएमसीज के लिए वसूली योग्य नहीं होती हैं.
सरकार ने 2012 में एसएससी योजना की शुरुआत की थी, ताकि ऐसे करों को वसूल करने वाले राज्य/नगरपालिका क्षेत्र के उपभोक्ताओं से गैर वसूली योग्य उगाहियों की भरपाई हो सके.
बयान में कहा गया है कि इन राज्यों में नवीनतम संशोधन जुलाई 2014 में किया गया.