इस साल की गरमी खतरनाक
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में सूरज का कहर शुरु हो गया है. सोमवार को रायपुर समेत कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया.
मौसम वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि अगले कुछ दिनों में ही तापमान में और बढ़ोत्तरी हो सकती है.
राज्य के रायपुर, बिलासपुर और राजनांदगांव में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. राजधानी रायपुर के माना का तापमान 41 डिग्री पहुंच चुका है. इसके अलावा पेंड्रारोड, दुर्ग, राजनांदगांव के तापमान में भी सामान्य से 4 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
छत्तीसगढ़ के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि रायपुर, बिलासपुर और राजनांदगांव जिलों में लू चल सकती है.
इससे पहले बिलासपुर में 2017 में तापमान 49 डिग्री को पार कर गया था.
इस बार मौसम हो सकता है खतरनाक
वैज्ञानिकों ने इस साल कई रिकार्ड टूटने की बात कही है.
अमरीका के ओक रिज नेशनल लेबोरेटरी और अन्य संस्थानों के वैज्ञानिकों ने एक शोध के बाद कहा है कि इस साल भीषण गर्मी के कारण भारत के खाद्यान्न उत्पादन करने वाले बड़े क्षेत्रों पर भी असर पड़ेगा.
तेज गर्मी की वजह से काम करने में परेशानी होगी और काम करना खतरे से खाली नहीं होगा.
जर्नल जियोफिजिक्स रिसर्च लेटर में प्रकाशित इस शोध में कहा गया है कि गरमी के कारण आम लोगों पर खतरा पहले के मुकाबले तीन गुणा अधिक बढ़ जायेगा.