बाज़ार

महंगाई उच्चतम स्तर पर

नई दिल्ली | एजेंसी: देश में थोक वस्तुओं की कीमत पर आधारित महंगाई दर अक्टूबर में आठ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. इस अवधि में महंगाई दर सात फीसदी दर्ज की गई है.

सरकार द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, महंगाई में वृद्धि ईंधन, खाद्य और उत्पादन सामग्री की ऊंची कीमतों की वजह से हुई है.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा यहां जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर देश में मापी जाने वाली महंगाई पिछले महीने 6.46 फीसदी थी और पिछले साल के इसी अवधि में यह 7.32 फीसदी थी.

खाद्य सामग्रियों की कीमतों में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 18.19 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसमें सितंबर महीने में 18.4 फीसदी की वृद्धि हुई थी.

अगस्त महीने में मंहगाई 6.1 फीसदी से 6.99 फीसदी हो गई थी.

error: Content is protected !!