रिलायंस जियो ने बहुत कुछ छिपाया
नई दिल्ली | विशेष संवाददाता: अपनी लांचिंग के समय रिलायंस जियो ने ग्राहकों से बहुत कुछ छिपाया है. रिलांयस का दावा है कि एक जीबी डाटा 50 रुपये में मिलेगा, लेकिन मुकेश अंबानी ने यह नहीं बताया कि 50 रुपये में एक जीबी डाटा पाने के लिए पहले आपको कम से कम 499 रुपये खर्च करने होंगे.
अलग-अलग वेबसाइटों पर मौजूद कंपनी के ट्रैरिफ प्लान को पढ़ने के बाद तो यही बात समझ आ रही है. अंबानी सब बता गये, लेकिन इस बात को छिपा गये.
रिलायंस जियो के ट्रैरिफ प्लान को ध्यान से देखने से पता चलता है कि मुफ्त डाटा केवल रात को 2.00 बजे से सुबह 5.00 बजे तक उपलब्ध होगा!
सबसे अहम बात यह है कि 50 रुपये में मिलने वाला एक जीबी डाटा मोबाइल डाटा नहीं, बल्कि वाईफाई डाटा है. इसका प्रयोग रिलायंस हॉटस्पाट आसपास होने पर ही कर पायेंगे. टैरिफ प्लान के अनुसार पूरे महीने डाटा यूज करने के लिए आपको कम से कम 499 रुपये खर्च करने होंगे. रिलांयस के प्लान उन लोगों के अच्छे हैं जो डाटा पर हर महीने 500 या इससे ज्यादा रुपये खर्च करते हैं. वैसे एक जीबी डाटा में पूरा महीना काट देने वाले लोगों की तादाद ज्यादा है. और 28 दिन की वैलिडिटी के साथ एक जीबी 3जी डाटा की कीमत फिलहाल 156 रुपये है.
जियो प्लान में बताया गया है कि कैसे वाई-फाई पर वह 50 रुपये में एक जीबी अतिरिक्त डेटा देगी. लेकिन अभी यह पता नहीं है कि कंपनी के पास कितने हॉट स्पॉट उपलब्ध हैं जिससे कि कोई ग्राहक पूरी तरह उन पर निर्भर हो सके.
जिओ ने कुल 10 ट्रैरिफ प्लान लांच किये हैं. इनकी कीमत 19 से लेकर 4999 रुपये है. सभी प्लान्स में वायस काल्स और रोमिंग पूरी तरह मुफ्त है. हालांकि, मुफ्त कालिंग के लिए सिम की वैलिडिटी के लिए कितना खर्च करना होगा यह अभी स्पष्ट नहीं है.
19 रुपये- इसमें 1 दिन के लिए 100 एमबी डाटा मिलेगा. साथ में 200 एमबी वाईफाई डाटा मिलेगा. वाईफाई डाटा खत्म होने के बाद हर एक जीबी डाटा के लिए 50 रुपये देने होंगे.
129 रुपये- 750 एमबी डाटा सात दिन के लिये. 1.5 जीबी वाईफाई डाटा और इसके बाद हर एक जीबी वाईफाई डाटा के लिए 50 रुपये देने होंगे.
149 रुपये- 300 एमबी डाटा 28 दिन की वैलिडिटी के साथ. इसमें आपको कोई वाईफाई डाटा नहीं मिलेगा. यानि 50 रुपये में एक जीबी डाटा का वादा इस प्लान में लागू नहीं होता है.
299 रुपये- 21 दिन की वैलिडिटी के साथ 2 जीबी डाटा. 4 जीबी वाईफाई डाटा और इससे अधिक प्रयोग पर 50 रुपये में 1 जीबी डाटा.
499 रुपये- 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 4 जीबी डाटा. 8 जीबी वाईफाई डाटा और इससे अधिक प्रयोग पर 50 रुपये में 1 जीबी डाटा.
इस तरह से 28 दिन की वैलिडिटी के लिए आपको कम से कम 499 (टैक्स अलग) रुपये खर्च करने होंगे. जिन लोगों का काम एक जीबी के चार्ज में चल जाता है उनके लिए यह महंगा पड़ेगा. उल्लेखनीय है कि एयरटेल या वोडाफोन का 300 एमबी के लिए मासिक डेटा शुल्क इस समय 150 रुपये है और एक जीबी के लिए करीब 300 रुपये है. 200 रुपये महीने के प्लान में उसे 200 मिनट की कॉल या 150 मिनट की कॉल और 100 एसएमएस मिलते हैं.
इसके अलावा पोस्ट-पेड के 999, 1499, 2499, 3999, 4999 के प्लान्स भी हैं, जो सिर्फ हैवी यूजर्स के लिए ही फायदेमंद हो सकते हैं.
रिलांयस के बाजार में उतरने से उपभोक्ताओं का फायदा होगा, इसमें कोई शक नहीं है. परन्तु दावों में स्पष्टता होनी चाहिये और उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने के लिए यही एक बात जरूरी है.