बाज़ार

हीरो मोटोकॉर्प हर साल बनाएगी 1.2 करोड़ वाहन

गुड़गांव | एजेंसी: देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कहा है कि दुनिया भर में उसके 20 से अधिक संयंत्रों की उत्पादन क्षमता सालाना 1.2 करोड़ वाहनों तक पहुंच जाएगी.

भारतीय बाजार में 50 फीसदी शेयर वापस हासिल करने के लिए कंपनी आक्रमक रवैया अपनाते हुए अगले 6 महीनों के अंदर 12 नए मॉडलों को भी बाज़ार में उतारेगी.

कंपनी के एमडी और सीईओ पवन मुंजाल ने गुरुवार को कहा कि कंपनी 2020 तक अपने उत्पाद 50 से अधिक देशों में बेचने लगेगी और उसका सालाना कारोबार 60,000 करोड़ रुपये का हो जाएगा.

कंपनी के पांच करोड़वें दुपहिया वाहन के उत्पादन के अवसर पर उसके गुड़गांव संयंत्र में आयोजित समारोह में मुंजाल ने आगे कहा कि कंपनी 20 फीसदी एबिटडा (ब्याज, कर, अवमूल्यन और एमोर्टाइजेशन के बाद बचने वाली आय) मार्जिन हासिल करने की कोशिश कर रही है.

नए बाज़ारों में उतरने के साथ ही कंपनी अब साल 2020 तक 10 करोड़ दोपहिया वाहन बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

error: Content is protected !!