छत्तीसगढ़बस्तर

माओवादी धमकी के बाद पद्मश्री लौटाना चाहते हैं मांझी

रायपुर | संवाददाता: संदिग्ध माओवादियों की धमकी के बाद नारायणपुर के पद्मश्री हेमचंद मांझी ने पद्मश्री लौटाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि सरकार कुछ नहीं करेगी तो सम्मान रखकर क्या करूंगा, उसे वापस कर दूंगा.

माओवादियों ने उन पर एक खदान की कथित दलाली में करोड़ों रुपये खाने का आरोप लगाते हुए, उनकी हत्या की धमकी दी है.

इधर इस धमकी के बाद राज्य सरकार ने हेमचंद मांझी को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का आदेश दिया है.

हेमचंद मांझी को इसी साल पद्मश्री से सम्मानित किया गया है. वे पिछले 50 सालों से गरीबों का जड़ी-बुटी से इलाज करते रहे हैं. इलाके में लोग उन्हें वैद्यराज के नाम से जानते हैं.

असल में रविवार की रात नारायणपुर के छोटे डोंगर थाना के गौरदंड और चमेली गांव में संदिग्ध माओवादियों ने बीएसएनल के दो मोबाइल टावरों में आग लगा दी.

घटनास्थल पर ही एक बैनर में पद्मश्री मांझी पर निको माइंस में दलाली करने का आरोप लगाकर जान से मारने की धमकी दी गई है.

माओवादियों की इस धमकी के बाद हेमचंद मांझी बेहद डरे हुए हैं.

लगभग छह महीने पहले अपने भतीजे की हत्या के बाद से ही हेमचंद मांझी गांव छोड़ कर नारायणपुर शहर में रह रहे हैं.

उन्होंने कहा कि माओवादियों के आरोप झूठे हैं और उन्होंने कोई पैसा नहीं खाया है.

उन्होंने माओवादियों को चुनौती देते हुए कहा कि वे जन अदालत लगा कर उन्हें बुलाएं और उस व्यक्ति को सामने लाएं, जिसने यह आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि माओवादी इस तरह का आरोप लगा कर उन्हें अपमानित कर रहे हैं.

हेमचंद मांझी ने कहा कि सरकार उनके गांव छोटे डोंगर में सुरक्षा दे, वे वहीं जा कर रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो ऐसे सम्मान को रख कर क्या करेंगे?

उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की धमकी के बाद वे इलाज करना छोड़ने के बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं.

error: Content is protected !!