हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के सीएम बने
राची| डेस्कः झामुमो नेता हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने.झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
इस दौरान मंच पर विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के तमाम नेता मौजूद रहे.
शपथ ग्रहण समारोह में हेमंत सोरेन के पिता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और उनकी मां रूपी सोरेन भी मंच पर मौजूद रहीं.
इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मंच पर मौजूद थे.
हेमंत सोरेन ने आज अकेले ही शपथ ली. मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जाएगा.
शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहली कैबिनेट की बैठक भी की. जिसमें उन्होंने झारखंड विधानसभा का सत्र 9 दिसंबर से शुरू करने की मंजूरी दी.