भाजपा के लिये प्रचार करेंगी हेमा मालिनी
भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के लिए स्टार चुनाव प्रचारकों की सूची तैयार कर ली है. भाजपा ने इसकी जानकारी निर्वाचन आयोग को सौंप दी है. इस सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी और स्मृति ईरानी भी आएंगी. भाजपा की आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, गुजरात के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गड़करी व वैंकेया नायडू शामिल हैं.
इसी तरह वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती व प्रभात झा, राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी अनंत कुमार, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल, राष्ट्रीय महामंत्री थावरचंद गेहलोत, राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद व शाहनवाज हुसैन, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष फग्गनसिंह कुलस्ते चुनाव प्रचार अभियान में भाग लेंगे.
इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा, कैलाश जोशी, प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नरेन्द्रसिंह तोमर, प्रदेश संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, सांसद सुमित्रा महाजन, डॉ. सत्यनारायण जटिया, विक्रम वर्मा भी प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे.
इसी तरह चुनाव प्रबंधन प्रभारी अनिल माधव दवे, वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद पटेल, प्रदेश् उपाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, यशोधराराजे सिंधिया, दिलीप सिंह भूरिया व राकेष सिंह, प्रदेश महामंत्री माया सिंह, नंदकुमार सिंह चैहान व विनोद गोटिया एवं युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप मौर्य भी चुनाव प्रचार अभियान में भाग लेंगे.
बताया गया है कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के साथ प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान सघन रूप से आरंभ किया जाएगा. सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान के तहत जनसभाएं आयोजित की जाएंगी. चुनाव स्टार प्रचारकों के प्रवास कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है.