सेंट्रल गोंडवाना

छत्तीसगढ़ पानी-पानी

रायपुर। संवाददाताः छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता काफी बढ़ गई है. पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है.

मंगलवार को इस सीजन की पहली झड़ी देखने को मिली, जो दूसरे दिन बुधवार दोपहर तक जारी है.

अनवरत हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सिर्फ पानी-पानी ही दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग ने बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

लगातार बारिश से प्रदेश के लगभग सभी जलाशयों और बांधों में काफी पानी भर गया है, वहीं निचली बस्तियों में पानी भर जाने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

दूसरी ओर किसान इस बारिश को अमृत बता रहे हैं. मौसम विभाग ने 3 जिलों में ऑरेंज और 7 जिलों में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने मुंगेली, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं जशपुर, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

राजधानी रायपुर में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक रायपुर में लगातार बारिश हो सकती है.

शिवनाथ में फिर छोड़ा गया पानी

दुर्ग जिले में पिछले 24 घंटे में जिले में 52.3 मिमी बारिश हुई है. लगातार बारिश से शिवनाथ नदी उफान पर है.

मोंगरा जलाशय से 5 हजार क्यूसेक पानी शिवनाथ में फिर छोड़ा गया है, वहीं महमरा एनीकट के 10 फीट ऊपर पानी बह रहा है. नदी किनारे बसे गांवों में अलर्ट जारी किया गया है.

बारिश से तांदुला जलाशय में 40 प्रतिशत, खरखरा जलाशय में 43 प्रतिशत, खपरी जलाशय में 42 प्रतिशत और गोंदली जलाशय में 22 प्रतिशत जलभराव हो चुका है.

जिले के ही चंगोरी गांव में ईंट भट्ठे में काम करने वाले एक परिवार के 12 लोग बाढ़ में फंस गए थे. जिसे एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला है.

राजधानी रायपुर में झड़ी

राजधानी रायपुर में रिमझिम बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को दिनभर झड़ी लगी रही जो बुधवार को भी जारी है.

लगातार बारिश के कारण शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया है. शहर के कई मोहल्लों में नाली का पानी घरों में घुस गया है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो-तीन दिनों तक राजधानी में इसी तरह बारिश होती रहेगी. लगातार बारिश से मौसम पूरी तरह ठंडा हो गया है.

बलौदाबाजार नेशनल हाईवे में भरा पानी

बलौदाबाजार जिले में 1 स 24 जून तक 431.1 मिमी बारिश हुई है, वहीं पिछले 24 घंटे में 69.9 मिमी बारिश हुई है.

लगातार बारिश से जिले के कई इलाकों में पानी भर गया है. गिधौरी नेशनल हाईवे मुख्य मार्ग पर भी पानी भर गया है. इससे आने-जाने लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बालोद में 3 साल का बच्चा नाले में बहा

बालोद जिले में भी बाढ़ के हालात बन गए हैं. जिले में अब तक 632.1 मिली मीटर बारिश हो चुकी है. सभी नदी-नाले उफान पर हैं. लगातार बारिश से 2 लोगों की मौत हो गई. 3 साल का बच्चा नाले में बह गया, जिसका कुछ पता नहीं चल पाया है.

निचली बस्तियों में पानी भर जाने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

किरंदुल में मिट्टी का बांध टूटा

लगातार बारिश से बस्तर संभाग में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से शबरी, गोदावरी, मिंटो, इंद्रावती नदी उफान पर है.

वहीं किरंदुल इलाके में बना मिट्टी का बांध टूट गया है. इससे शहर में पानी घुस गया है.

छत्तीसगढ़ में अब तक 437.7 मिमी. बारिश

राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2024 से अब तक राज्य में 437.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1059.0 मिमी तो सरगुजा जिले में सबसे कम 170.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है.

सूरजपुर जिले में 254.4 मिमी, बलरामपुर में 383.6 मिमी, जशपुर में 296.1 मिमी, कोरिया में 288.3 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 283.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई हैं.

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 395.1 मिमी, बलौदाबाजार में 431.1 मिमी, गरियाबंद में 519.3 मिमी, महासमुंद में 360.4 मिमी, धमतरी में 531.4 मिमी, बिलासपुर में 396.6 मिमी, मुंगेली में 461.8 मिमी, रायगढ़ में 356.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 212.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 347.9 मिमी, सक्ती में 297.7 कोरबा में 454.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 421.8 मिमी, दुर्ग में 306.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

कबीरधाम जिले में 363.5 मिमी, राजनांदगांव में 526.5 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 515.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 343.3 मिमी, बालोद में 623.1 मिमी, बेमेतरा में 271.1 मिमी, बस्तर में 578.6 मिमी, कोण्डागांव में 474.8 मिमी, कांकेर में 586.3 मिमी, नारायणपुर में 572.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 588.8 मिमी और सुकमा जिले में 772.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

error: Content is protected !!