छत्तीसगढ़ में जारी रहेगा गरमी का कहर
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में सूरज के आग बरसाने का सिलसिला जारी है. बुधवार को भी राजधानी रायपुर का तापमान 45 को पार कर गया.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी शुक्रवार तक मौसम में किसी भी तरह की राहत की संभावना नहीं है.
बुधवार को राजधानी रायपुर के माना के इलाके में पारा 46.4 के आसपास रहा. यह सामान्य से 4 डिग्री अधिक है.
वहीं रायपुर में न्यूनतम तापमान 31.2 रहा. यह भी सामान्य से 3.2 डिग्री अधिक है.
पिछले छह सालों में पहली बार नौतपा के समय राज्य के अधिकांश हिस्से बुरी तरह से तप रहे हैं.
25 मई को नौतपा के शुरु होने के साथ ही न्यूनतम तापमान 30 के ऊपर चढ़ा हुआ है. इसी तरह राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 44 को पार कर रहा है.
मंगलवार को जहां मुंगेली ज़िले में पारा 47.3 डिग्री तक जा पहुंचा, वहीं बुधवार को बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहाला मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायपुर, बलोदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, कोरिया, सूरजपुर और बलरामपुर में लू के थपेड़े लोगों को परेशान करते रहे.
पेंड्रा रोड के इलाके में तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री अधिक, 45 डिग्री पर रहा. हालांकि दोपहर बाद तेज़ हवा के साथ बारिश हुई, जिससे थोड़ी राहत मिली है.
लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक राज्य में अधिकतर इलाकों में मौसम में किसी तरह की राहत की संभावना कम ही है.