ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

आर्केस्ट्रा में डांसर के साथ मस्ती करने वाला हेड कांस्टेबल निलंबित

अंबिकापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के सरगुजा में महिला डांसर को हाथ पकड़कर अपने पास खींचने और इशारे करने वाले हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.हेड कांस्टेबल की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था.

इसी महीने जांजगीर-चांपा ज़िले के बिर्रा थाना के सोनदहा गांव में आर्केस्ट्रा में भी ऐसा ही वाकया हुआ था. आर्केस्ट्रा की लड़कियां जब मंच पर नाच रही थीं, उस समय वर्दी में उपस्थित एएसआई फुलेश्वर सिंह सिदार भी लड़कियों के साथ ठुमके लगाने लगे. बाद में इसका वीडियो सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया था.

ताज़ा मामला सरगुजा जिले के उदयपुर का है. जहां 17 अक्टूबर की रात आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम रखा गया था.

वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि मंच से नीचे उतरी डांसरों को हेड कांस्टेबल देवनारायण सिंह ने अपनी ओर खींचा और कान में कुछ कहा. इसके अलावा वे डांसरों को इशारे भी कर रहे थे.

मौके पर उपस्थित लोगों के अनुसार हेड कांस्टेबल अपने आपे में नहीं थे.

इसका वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद हेड कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है.

इसके अलावा उनके साथ ड्यूटी पर उपस्थित नगर सैनिक नीरज साहू को नगर सेना कार्यालय में भेज दिया गया है.

error: Content is protected !!