राष्ट्र

येद्दियुरप्पा पर मुकदमा चलेगा

बेंगलुरू | एजेंसी: महाराष्ट्र तथा हरियाणा में जीत के बाद भाजपा के लिये झटके वाली खबर है कि येद्दियुरप्पा पर मुकदमा चलेगा. गौरतलब है कि कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येद्दियुरप्पा और उनके एक रिश्तेदार पर शिमोगा जिले में कथित तौर पर वनभूमि हड़पने के एक मामले में मुकदमा शुरू करने की इजाजत दे दी. शिमोगा सत्र न्यायालय के आदेश को खारिज करते हुए न्यायाधीश आनंद बीरारेड्डी ने कहा कि चूंकि येद्दियुरप्पा अब किसी सार्वजनिक पद पर नहीं है इसलिए मामले की जांच की जा सकती है.

सत्र न्यायालय ने इसी वर्ष फरवरी में मामले को खारिज कर दिया था.

याचिकाकर्ता व शिमोगा के ही वकील बी. विनोद ने कहा, “मार्च में मैंने जो पुनरीक्षण याचिका दायर की थी उस पर उच्च न्यायालय ने येद्दियुरप्पा के खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है. इससे पहले सत्र न्यायालय ने मेरी मूल याचिका खारिज कर दी थी.”

येद्दियुरप्पा और उनके रिश्तेदारों पर शिमोगा जिले के हुनासेकट्टे में 84 एकड़ वनभूमि पर धोखाधड़ी के जरिए कब्जा करने का आरोप है, जिसमें येद्दियुरप्पा के मुख्यमंत्री रहते उन पर 2008-09 में दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है.

विनोद ने कहा, “हमने न्यायालय को सारे दस्तावेज दे दिए हैं, जिसमें येद्दियुरप्पा और उनके रिश्तेदार द्वारा भूमि खरीद के दस्तावेज भी शामिल हैं.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!