राष्ट्र

हरीश रावत उत्तराखंड के सीएम बने

देहरादून | एजेंसी: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली हैं. वर्ष 2012 में कांग्रेस के सत्ता में लौटने पर मुख्यमंत्री की दौर में बहुगुणा से पिछड़ गए रावत राज्य के आठवें मुख्यमंत्री हैं.

मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा द्वारा कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नए नेता के चुनाव के लिए सोनिया गांधी को जिम्मा सौंपने का प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने हरीश रावत का चुनाव किया.

बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित जनार्दन द्विवेदी, अंबिका सोनी और गुलाम नबी आजाद ने इस आशय का संदेश पार्टी आलाकमान को दिया.

जून 2013 में आई त्रासदी के बाद पुनर्वास के कमजोर उपायों के आरोपों को लेकर पार्टी आलाकमान के निर्देश पर बहुगुणा ने पद से इस्तीफा सौंप दिया. राज्य में बादल फटने के बाद आई भयंकर बाढ़ में हजारों लोग मारे गए.

error: Content is protected !!