छत्तीसगढ़रायपुर

‘हमर छत्तीसगढ़’ योजना का शुभारंभ

रायपुर | संवाददाता: मुख्यमंत्री ने नया रायपुर में अगले दो साल तक चलने वाली ‘हमर छत्तीसगढ़’ योजना का शुभारंभ किया. उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत प्रदेश के लगभग पौने दो लाख पंचायत प्रतिनिधियों को रायपुर और नया रायपुर के भ्रमण पर आमंत्रित कर उन्हें राज्य के विगत दस वर्ष की विकास यात्रा के विभिन्न पहलुओं का अवलोकन कराया जाएगा.

शुभारंभ समारोह नया रायपुर के ग्राम उपरवारा स्थित होटल प्रबंध संस्थान के परिसर में आयोजित किया गया.

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की माटी, यहां का पानी, यहां के गांव और लोग तथा यहां के पेड़-पौधे अलग-अलग होने के बावजूद एक बात सबमें समान है कि हम सब छत्तीसगढ़ महतारी की संतान हैं. उन्होंने कहा कि ‘हमर छत्तीसगढ़’ योजना के जरिए हमारी पंचायतों के निर्वाचित सदस्य प्रदेशवासियों को इसी भावना को प्रदर्शित करेंगे. नया रायपुर में अपने गांव और अपने क्षेत्र की मिटटी, वहां का पानी और वहां के पौधे लगाकर लगभग पौने दो लाख पंचायत प्रतिनिधि सम्पूर्ण प्रदेश को भावनात्मक रूप से नया रायपुर के साथ जोडेंगे. वे अपने राज्य की विगत दस-बारह वर्ष की तरक्की की नयी तस्वीरें भी देखेंगे और अपने गांव जाकर लोगों को इसकी जानकारी देगें.

शुक्रवार को पहले दिन राजनांदगांव, कबीरधाम और धमतरी जिलों के कुल 500 प्रतिनिधि इस आयोजन में पहुंचे. वे दो जुलाई तक दौरे पर रहेंगे. शुभारंभ समारोह में इन पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ नया रायपुर के बॉटनिकल गार्डन में अपने-अपने गांवों से लाए गए विभिन्न प्रजातियों के पौधे भी लगाए. वे अपने साथ अपने गांव की मिट्टी और पानी भी लेकर आए थे.

error: Content is protected !!