कला

गुलमोहर सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म, ऋषभ शेट्टी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

मुंबई| एजेंसीः शुक्रवार को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई.

‘गुलमोहर’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार मिला है.

नीना गुप्ता को फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री और पवन मल्होत्रा को ‘फौजा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है.

हिंदी फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए सूरज बड़जात्या को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया है.

‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए प्रीतम को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है.

बेस्‍ट मेल प्‍लेबैक सिंगर का पुरस्कार केसरिया और ब्रह्मास्‍त्र के लिए अरिजीत सिंह को दिया गया है.

राष्ट्रीय पुरस्कारों में दक्षिण भारतीय सिनेमा की धूम देखने को मिली है.

मलयालम फिल्म ‘आट्टम’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया है.

वहीं कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी को ‘कंटारा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता घोषित किया गया है.

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब तमिल ड्रामा ‘थिरुचित्रम्बलम’ के लिए निथ्या मेनन और गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ के लिए मानसी पारेख को दिया गया है.

‘केजीएफ 2’ को सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म का पुरस्कार दिया गया है.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की घोषणा 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच रिलीज हुईं फिल्मों को ध्यान में रखकर की गई है.

साल 2023 में बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड अल्लू अर्जुन ने जीता था. उन्हें यह पुरस्कार फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के लिए मिला था.

वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आलिया भट्ट ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और कृति सेनन ने ‘मिमी’ के लिए जीता था.

नेशनल अवॉर्ड्स की शुरुआत साल 1954 में हुई थी. हर साल इस पुरस्कार की घोषणा की जाती है.

किस कैटिगरी में  किसने जीता अवॉर्ड

बेस्‍ट फीचर फिल्‍म – अट्टम (मलयालम)

बेस्‍ट हिंदी फिल्‍म – गुलमोहर

बेस्‍ट डायरेक्‍टर – सूरज बड़जात्‍या (ऊंचाई)

बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर (बैकग्राउंड) – एआर रहमान (पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1)

बेस्‍ट पॉपुलर फिल्‍म अवॉर्ड – कांतारा (ऋषभ शेट्टी)

बेस्‍ट फीचर फिल्‍म ऑन नेशनल, सोशल इश्‍यू – कच्‍छ एक्‍सप्रेस (गुजराती)

बेस्‍ट कन्‍नड़ फिल्‍म – केजीएफ चैप्‍टर 2

बेस्‍ट तमिल फिल्‍म – पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1

बेस्‍ट तेलुगू फिल्‍म – कार्तिकेय 2

बेस्‍ट मराठी फिल्‍म – वाल्‍वी

बेस्‍ट बंगाली फिल्‍म – काबेरी अंतराधन

बेस्‍ट ताइवा फिल्‍म – सिकाइसल

बेस्‍ट मलयालम फिल्‍म – सऊदी वेल्लक्का

बेस्‍ट असमी फिल्‍म – ईमुथी पुथी

बेस्‍ट एक्‍टर – ऋषभ शेट्टी (कांतारा)

बेस्‍ट एक्‍ट्रेस – नित्‍या मेनन (थिरुचित्रम्बलम), मानसी पारेख (कच्‍छ एक्‍सप्रेस)

स्‍पेशल मेंशन अवॉर्ड – मनोज बाजपेयी (बेस्ट एक्टर- गुलमोहर)

बेस्‍ट एक्‍ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल – नीना गुप्‍ता (ऊंचाई)

बेस्‍ट एक्‍टर इन सपोर्टिंग रोल – पवन राज मल्‍होत्रा (फौजा, हरियाणवी फिल्‍म)

बेस्‍ट फिल्‍म की एनिमेशन-विजुअल इफेक्‍ट्स – ब्रह्मास्‍त्र पार्ट 1 (अयान मुखर्जी)

बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (फीमेल) – बॉम्‍बे जयश्री (सउदी वेल्लक्का)

बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (मेल) – अरिजीत सिंह (केसरिया, ब्रह्मास्‍त्र)

बेस्‍ट म्‍यूजिक अवॉर्ड – प्रीतम (ब्रह्मास्‍त्र)

बेस्‍ट लिरिक्‍स अवॉर्ड – नौशाद सादर खान (फौजा-हरियाणवी मूवी)

बेस्‍ट स्‍टंट कोरियोग्राफी – केजीएफ चैप्‍टर 2

बेस्‍ट एडिटिंग अवॉर्ड – अट्टम (मलयालम)

बेस्‍ट प्रोडक्‍शन डिजाइन – अपराजितो

बेस्‍ट बुक ऑन सिनेमा – किशोर कुमार: द अल्‍टीमेट बायोग्राफी (अनुराधा भट्टाचार्जी, पार्थ‍िव धर)

स्‍पेशल मेंशन (म्‍यूजिक मेंशन) – संजय सलील चौधरी

बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्‍शन अवॉर्ड – केजीएफ चैप्‍टर 2

बेस्‍ट मेकअप – अपराजितो (सोमनाथ कुंडू)

बेस्‍ट प्रोडक्शन डिजाइन – अपराजितो (आनंद आध्‍या)

बेस्‍ट साउंड डिजाइन – पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1 (आनंद कृष्‍णामूर्ति)

बेस्‍ट सिनेमेटोग्राफी – पोन्‍न‍िय‍िन सेल्‍वन 1 (रवि वर्मन)

बेस्‍ट चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट – श्रीपथ (मलिकापुरम)

error: Content is protected !!