गुजरात में फिर खिलेगा कमल
नई दिल्ली | संवाददाता: अगर चुनावी सर्वेक्षणों पर यकीन किया जाये तो गुजरात में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन रही है. अधिकांश चुनाव बाद के सर्वेक्षणों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलना दिखाया गया है. हालांकि मतदान से पूर्व के सर्वेक्षणों में भाजपा के बजाये कांग्रेस को बहुमत मिलने की बात कही गई थी. लेकिन अंतिम चरण के मतदान के बाद गुरुवार को जो आंकड़े आये हैं, वो अलग सूरत दिखा रहे हैं.
हालांकि सही-सही आंकड़ों के लिये 18 तारीख की प्रतीक्षा करनी पड़ेगी, जब गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 115, कांग्रेस को 61, गुजरात परिवर्तन पार्टी को दो, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को दो, जनता दल यूनाइटेड को एक और निर्दलीय को एक सीट मिली थी.
इंडिया न्यूज़-सीएनएक्स के एग्ज़िट पोल में गुजरात में भाजपा को 110 से 120 और कांग्रेस को 65-75 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
टाइम्स नाऊ-वीएमआर के एग्ज़िट पोल में भाजपा को 115 और कांग्रेस को 65 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.
न्यूज़ 18-सीवोटर के एग्ज़िट पोल में भाजपा को 108 और कांग्रेस को 74 सीटें का अनुमान लगाया गया है.
इंडिया टुडे-माय एक्सिस ने भाजपा को 99 से 113 और कांग्रेस को 68 से 82 सीटों का अनुमान दिया है.
न्यूज़ 24- चाणक्य ने भाजपा को 135 और कांग्रेस को 47 सीटों का अनुमान जताया है.