आर्थिक मोर्चे पर सफल रही सरकार: मनमोहन
नई दिल्ली | एजेंसी: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भारत बेहतर समय की तरफ बढ़ा है और देश की आर्थिक समस्याओं से निपटने के लिए उठाए गए कई कदम काम आए हैं.
मनमोहन सिंह ने यहां शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “मैं यह मानता हूं कि हम बेहतर समय के लिए तैयार हैं. वैश्विक आर्थिक विकास का चक्र बेहतरी के लिए घूम रहा है.”
प्रधानमंत्री ने कहा, “मेरा मानना है कि हमने वैश्विक आर्थिक मंदी, यूरोक्षेत्र के संकट और ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया जैसे उभरते देशों के आर्थिक हालातों के बावजूद समुचित रूप से अच्छा काम किया है. मुझे नहीं लगता कि हमारे कार्यकाल को असफल कहा जा सकता है.”
उन्होंने कहा, “जिन परिस्थितियों के अंदर हमें काम करना पड़ा, मैं उस पर संतुष्ट हूं क्योंकि वैश्विक आर्थिक मंदी के बीच हमने बेहतरीन काम किया है. हमारी सरकार के पहले नौ साल में आर्थिक विकास दर ऊंची रही है. भारत को आजादी मिलने के बाद से विकास दर सबसे ऊंची रही है और हमारी घरेलू बाधाओं से निपटने के लिए हमने कई कदम उठाए, जो कि काम कर रहे हैं ”