बाज़ार

इंडियन ऑयल में दस फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार

नई दिल्ली | एजेंसी: केंद्र सरकार ने देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में अपनी 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने गुरुवार शाम हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था.

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में शुक्रवार को कहा, “विनिवेश के बाद कंपनी में भारत सरकार की शेयर धारिता घटकर 68.92 फीसदी रह जाएगी और यह विनिवेश भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों के मुताबिक घरेलू बाजार में शेयरों की नीलामी (ऑएफएस) के जरिए होगा ”

इस विनिवेश से मौजूदा मूल्य के मुताबिक सरकार को करीब 3,700 करोड़ रुपये हासिल होने का अनुमान है. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने मौजूदा कारोबारी साल में विनिवेश से 40 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर शुक्रवार दोपहर करीब 2.34 बजे 5.20 फीसदी गिरावट के साथ 190.55 रुपये पर कारोबार करते देखे गए.

error: Content is protected !!