ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

गरीबों के मकान के लिए सरकार देगी 1 रुपये में जमीन

रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को शहरी गरीबों को पक्का मकान देने अटल विहार योजना की शुरुआत की है. 300 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट में सरकार प्रदेश के अलग-अलग शहरों में 1650 मकान बनाकर गरीबों को बांटेगी. साथ ही सरकार की ओर से जनता को 80 हजार रुपये तक सब्सिडी भी मिलेगी. गरीबों के लिए मकान बनाने सरकार हाउसिंग बोर्ड को एक रुपये प्रति वर्ग फुट पर जमीन उपलब्ध कराएगी.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 7 आवासीय परियोजनाओं की शुरुआत की.

इसके तहत प्रदेश के अलग-अलग सात जगहों पर मकान बनाए जाएंगे.

इसमें भूरकोनी-रायपुर, पथर्रा-राजिम, खरतुली-धमतरी, सिहाद-धमतरी, पुलगांव-दुर्ग, गुरूर-बालोद एवं कोकड़ापारा-बीजापुर में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी श्रेणी के मकान बनाए जाएंगे.

लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत की इन परियोजनाओं के तहत 1650 मकान बनाए जाएंगे. इनमें ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के 1450 मकान तथा एमआईजी श्रेणी के 200 मकान बनाए जाएंगे.

हितग्राही इन मकानों के लिए ऑनलाईन पंजीयन वेबसाईट www.cghb.gov.in के माध्यम से घर बैठे कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ सरकार अटल विहार योजना के लिए हाउसिंग बोर्ड को एक रूपये प्रति वर्ग फुट पर शासकीय भूमि उपलब्ध कराएगी.

इसके लिए सरकार ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं.

सरकार ने कहा है कि ईडब्ल्यूएस मकानों में 80,000 रुपए एवं एलआईजी मकानों में 40,000 रुपए की सब्सिडी सरकार देगी.

सरकार ने कहा है कि अटल विहार योजना के तहत मकानों का निर्माण गुणवत्ता के साथ किया जाएगा.

राजधानी रायपुर के साथ-साथ दूरस्थ बीजापुर जिले में भी मकान बनाए जाएंगे.

जल्द ही यह योजना सभी जिलों में शुरू होगी.

error: Content is protected !!