अफगानिस्तान: विस्फोट से गवर्नर की मौत
काबुल | एजेंसी: मस्जिद में हुए विस्फोट से पूर्वी प्रांत लोगार के गवर्नर अर्सला जमाल की मौत हो गई है. यह हादसा तब हुआ जब पूर्वी प्रांत लोगार की राजधानी पुल-ए-अलम की एक मस्जिद में मंगलवार सुबह ईद-उल-अजहा की नमाज के बाद गवर्नर अर्सला जमाल स्थानीय लोगों के लिए एक संदेश पढ़ रहे थे. इस बम विस्फोट से कम से कम 15 लोग घायल हो गये हैं.
राष्ट्रीय राजधानी काबुल से करीब 60 किलोमीटर दक्षिण में स्थित पुल-ए-अलम में सुबह 8.45 बजे हुए विस्फोट में 15 लोग घायल भी हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर पांच लोगों की स्थिति गंभीर है.
अभी तक किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन तालिबान के इस हमले के पीछे होने का संदेह है. गौर तलब है कि हाल ही में सरकारी अधिकारियों और सरकार समर्थकों को तालिबान ने अपना निशाना बनाना शुरू किया है. अफ्गानिस्तान में सितम्बर माह से अब तक करीब एक दर्जन अधिकारियों की हत्या हो चुकी है तथा कई आम लोग मारे जा चुके हैं.