तकनीक

गूगल एप देगा लापता लोगों की जानकारी

बेंगालुरु: उत्तराखंड की विनाशकारी बाढ़ में लापता हुए लोगों के बारे में जानकारी देने के लिए गूगल पर्सन फाइंडर नामक एप्लीकेशन पेश किया है. गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि गूगल पर्सन फाइंडर एक ऐसा एप्लिकेशन है जिसकी मदद से आपदा प्रभावित लोगों की स्थिति पोस्ट करने और उन्हें तलाशने में मदद कर सकते हैं.

गूगल ने इस एप्लीकेशन को हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में उपलबहध कराया है. एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले इसकी मदद से लापता लोगों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यदि उन्हें किसी व्यक्ति की जानकारी हो तो उसे उपलब्ध भी करा सकते हैं.

ऐसा करने को इच्छुक व्यक्ति http://google.org/personfinder/2013-uttrakhand-floods पर जाकर इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके एप के बारे में गूगल ने कहा है, `बीते सप्ताह से उत्तराखंड राज्य भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है. इस राज्य में ज्यादातर इलाके पहुंच से बाहर हो गए हैं. इसको ध्यान में रखते हुए गूगल क्राइसेस टीम ने पर्सन फाइंडर ऐप्लिकेशन पेश किया है.`

error: Content is protected !!