तकनीक

हज़ार गुना तेज होगी इंटरनेट स्पीड

कैलिफोर्निया | एजेंसी: अगर गूगल की ये परियोजना सफल होती है तो इंटरनेट की रफ्तार जल्द ही इतनी अधिक हो जाएगी कि हम और आप आज इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. गूगल 10 गीगाबाइट प्रति सेकेंड की रफ्तार वाली परियोजना पर काम कर रही है.

इस परियोजना के कार्यरूप में तब्दील होने पर इंटरनेट की रफ्तार अमेरिका में आज की मौजूदा रफ्तार से 1,000 गुणा अधिक हो जाएगी.

गूगल के मुख्य वित्तीय अधिकारी पैट्रिक पिशेटी ने कहा, “एक गीगाबाइट के बाद यह 10 गीगाबाइट होने वाला है, इसलिए हम अभी से 10 गीगाबाइट पर काम कर रहे हैं.” उन्होंने 10 गीगाबाइट परियोजना की जानकारी सैन फ्रांसिस्को में एक सम्मेलन में दी.

उन्होंने बताया कि गूगल लगातार वाणिज्यिक इंटरनेट सेवा की दुनिया में बदलाव लाने की कोशिश करती रहेगी और इसके लिए अभी से बेहतर कोई और समय नहीं हो सकता है.

कंपनी हालांकि इस सेवा को इतनी जल्दी भी पेश नहीं करने जा रही है. जब सेवा इतनी तेज होगी, तो इसके लिए थोड़ा इंतजार करना मुनासिब होगा.

error: Content is protected !!