सोना गिर कर पहुंचा 26 हजार
नई दिल्ली | संवाददाता: सोने की कीमत और कम हुई है. गुरुवार को सोना 26 हजार के आस पास पहुंच गया है यानी प्रति 10 ग्राम के लिये आपको 26 हजार 133 रुपये तक की कीमत आपको चुकानी पड़ सकती है. इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को 15000 के बॉन्ड लाने का ऐलान इसलिये किया था, जिससे सोने की कीमतों पर लगाम लगाई जा सके.
बाजार के सूत्रों के अनुसार गुरुवार को कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,133 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. कीमत कम होने से बाजार में खरीदारों का तांता लगा रहा.
खबर है कि एमसीएक्स में सोना के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 177 रुपये अथवा 0.67 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 26,133 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 2,426 लॉट के लिए कारोबार हुआ. अगस्त महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी 175 रुपये अथवा 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,267 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 174 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
दूसरी ओर दुनिया भर के बाजार में भी सोने की कीमच फीकी रही. सिंगापुर में सोने की कीमत 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,387.30 डॉलर प्रति औंस रह गई जो सिंगापुर में 19 अप्रैल के बाद निम्नतम स्तर है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और कमी आ सकती है. हालांकि कुछ विश्लेषक मान कर चल रहे हैं कि सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव का यह सिलसिला दिसंबर तक चलेगा.