राष्ट्र

फैबइंडिया के शीर्ष अधिकारियों होगी पूछताछ

पणजी | समाचार डेस्क: गोवा में फैबइंडिया के ट्रायल रूम में कैमरा होने के मामले में पुलिस कंपनी के प्रबंध निदेशक विलियम बिसेल से पूछताछ कर सकती है. फैबइंडिया के शोरूम में कथित तौर पर सीसीटीवी कैमरा होने के मामले में गोवा पुलिस ने इसके चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कार्तिक कश्यप ने शुक्रवार देर शाम बताया, “हम शीर्ष अधिकारियों से पूछताछ करेंगे.”

फैबइंडिया के शोरूम में कैमरा होने का खुलासा शुक्रवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने किया था, जब वह कपड़े पहनकर देख रही थीं. उनके एक सहायक की नजर कैमरे पर पड़ी, जिन्होंने उन्हें इस बारे में बताया.

मामले की जांच से जुड़े एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि फैबइंडिया के शीर्ष अधिकारियों से पूछताछ जरूरी है, ताकि इसके स्टोर में सीसीटीवी प्रोटोकॉल के अनुपालन और अन्य सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.

इस सिलसिले में शुक्रवार को गिरफ्तार चार लोगों की पहचान करीम लखानी, प्रशांत नाईक, राजू पंचे और परेश भगत के रूप में की गई है.

उनके खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 354 सी, 509 और धारा 66 ई के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!