विविध

गोवा के हर गांव, वार्ड में HIV

पणजी | एजेंसी: गोवा के प्रत्येक वार्ड और गांव में एचआईवी/एड्स का संक्रमण मौजूद हैं. स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मीकांत परसेणकर ने विधानसभा को सोमवार को यह जानकारी दी. प्रश्नकाल के दौरान परसेणकर ने यह भी कहा कि संदिग्ध एचआईवी संक्रमित वे 23 विद्यार्थी वास्तव में इस बीमारी से संक्रमित नहीं है, जिनके दक्षिण गोवा के एक स्कूल में दाखिले ने विवाद पैदा कर दिया था.

परसेणकर ने कहा, “गोवा में कोई भी गांव या वार्ड नहीं है, जहां एचआईवी का संक्रमण न हो.”

उन्होंने कहा कि राज्य की 15 लाख आबादी में से करीब एक फीसदी लोग इस बीमारी की चपेट में हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हालांकि इस बीमारी के संक्रमण में गिरावट आई है.

परसेणकर ने कहा, “पिछले साल 550 लोग संक्रमित हुए थे, इस बार इसमें गिरावट आई है. हमें एहतियाती उपाय करने और जागरूकता फैलाने की जरूरत है.”

उन्होंने कहा कि पिछले महीने रिवोना के 23 स्कूली छात्रों को एचआईवी/एड्स की वजह से समाज की उपेक्षा का शिकार होना पड़ा था.

पिछले महीने रिवोना में गिरिजाघर द्वारा संचालित एक स्कूल उस वक्त विवादों में आ गया जब इसके पैरेंट्स टीचर्स एसोसिएशन ने एचआईवी पीड़ित 13 बच्चों और उसके बाद 23 अन्य बच्चों के दाखिले पर रोक लगाने की कोशिश की.

परसेणकर का दावा है कि 23 छात्र एचआईवी से संक्रमित नहीं थे.

error: Content is protected !!