गोवा में इमारत धंसी, 14 मरे, 80 घायल
पणजी | समाचार डेस्क: गोवा में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत के ढ़हने से 14 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 80 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं. मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर स्वयं राहत में जुटे हुए हैं.
गोवा के कानकोन में शनिवार की शाम एक पॉच मंजिला निमार्णाधीन इमारत आश्चर्यजनक ढ़ंग से ढ़ह गई. जिसमें दबकर 14 लोगों की जाने चली गई है. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने घटना के जांच के आदेश दे दियें हैं. उन्होंने नगर निगम के अधिकारी तथा इमारत का निर्माण करने वाले ठेकेदार पर केस दायर करने का आदेश दिया है.
इमारत के मलबे में फंसे लोगों को निकालने का कार्य जारी है. मदद के लिये सेना बुला ली गई है. इस बात की आशंका है कि इमारत के मलबे से और लाशें निकल सकती है. घायलो को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है.