जनरल मोटर्स वापस बुलाएगी 1.14 लाख टेवेरा
नई दिल्ली: वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स इंडिया ने देश में 2005-2013 के बीच बनी 1.14 लाख शेवरले टेवेरा गाड़ियों को वापस बुलाने का फैसला किया है. इनमें धुआं उत्सर्जन प्रणाली में प्रदूषण नियंत्रण मानकों के अनुसार कुछ कमियां पाई गई है जिसके चलते कंपनी ने ये फैसला लिया है. कंपनी इन गाड़ियों को मुफ्त में ठीक कर वापस कर देगी.
जनरल मोटर्स इंडिया के द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय अधिकारियों ने उसे टवेरा बीएस3 और टवेरा बीएसआई5 मॉडले की गाड़ियों में उत्सर्जन मानकों के अनुसार खामी के बारे में सूचित किया था.
इसके बाद कंपनी 2005 से 2013 के दौरान निर्मित शेवरले टवेरा बीएस3 (2.5 लिटर वैरियंट) और बीएस4 (2.0 लिटर) गाड़ियों को खुद वापस मंगा रही है, ताकि इनमें उत्सर्जन और निर्देश संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा सके.
कंपनी के देश में 280 डीलर हैं जिनके द्वारा ये गाड़ियां वापस बुलाई जाएंगी और फिर मुफ्त में ठीक कर ग्राहकों को वापस कर दी जाएंगी.