खेल

सुशील ने दिलाया तीसरा स्वर्ण

ग्लासगो | खेल डेस्क: सुशील कुमार ने राष्ट्रमंडल खेलों में मंगलवार को भारत को दिन का तीसरा स्वर्ण दिला दिया. भारतीय ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने मंगलवार को 20वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 74 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर लिया.

स्कॉटिश एग्जिबिशन कॉन्फ्रेंस सेंटर में हुए स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में सुशील अपने पाकिस्तानी प्रतिद्वंद्वी कमर अब्बास से कहीं बेहतर साबित हुए. कुश्ती स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में सुशील, अब्बास से कहीं बेहतर साबित हुए और पहले ही पीरियड में स्वर्ण झटक लिया.

पहले पीरियड में सुशील ने एकतरफा मुकाबले में आठ अंक हासिल किए और अब्बास को एक भी अंक नहीं लेने दिया. राष्ट्रमंडल खेलों में सुशील कुमार का यह छठा स्वर्ण पदक है.

सुशील ने भारत को कुश्ती में मंगलवार को तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया. उनसे पहले पुरुष वर्ग की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 57 किलोग्राम भारवर्ग में अमित ने तथा महिला वर्ग की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 48 किलोग्राम भारवर्ग में विनेश फोगट ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

error: Content is protected !!