मजदूर समझ कर मौका दें: जोगी
गरियाबंद | एजेंसी: महासमुंद से कांग्रेसी प्रत्याशी अजीत जोगी ने अपील की है कि लोग उन्हें मजदूर समझकर पाँच साल के लिए मौका दें
यहां के राजमहल प्रांगण में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने पहले यादव समाज के प्रमुखों को लेकर दोहे से हुंकार भरते हुए चुनावी सभा का शुभारंभ किया.
जोगी ने कहा, “गांव व कस्बों में आजकल काम करने वालों की बहुत बड़ी समस्या है. आप लोग मुझे अपना कमइया (मजदूर) समझकर 5 साल के लिए मुझे मौका दो. मैं आप लोगों के विश्वास पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा.”
उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार पिछले 10 सालों से लोगों को झूठा आश्वासन व लुभावनी घोषणा कर छत्तीसगढ़ के भोले-भाले कृषक व आम ग्रामीण जनता के साथ छलावा करते आ रही है.
जोगी ने कहा कि वर्तमान सत्तासीन कार्यकाल में मिठलबरा राजा की सरकार ने घोषणा अनुसार धान का समर्थन मूल्य 2100 रुपये व 300 रुपये की बोनस राशि आज तक कृषकों को नहीं मिला.